Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 01:05 AM IST
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हजारों छात्र के लिए खुशखबरी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट १४ जून को सुबह १० बजे जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (iit roorkee) द्वारा जेईई एडवांस २०१९ की परीक्षा का रिजल्ट जून में घोषित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेईई एडवांस रिजल्ट १४ जून सुबह १० बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपलोड किया जाएगा।
जेईई रिजल्ट घोषित होने के बाद जेईई एडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को जेईई एडवांस रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी।
जेईई एडवांस २०१९ परीक्षा का आयोजन २७ मई २०१९ को देश विभिन्न शहरों में किया गया था। इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की द्वारा किया गया है। इस बार जेईई एडवांस परीक्षा में करीब १ लाख ७३ हजार छात्र शामिल हुए थे। बता दें कि इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। जेईई एडवांस परीक्षा में सफल उम्मीदवार को आईआईटी के बीटेक इंटीग्रेटेड और बैचलर कोर्सों में दाखिला मिलता है।
ऐसे कर पाएंगे अपना रिजल्ट चेक -
चरम १ . जेईई एडवांस रिजल्ट २०१९ चेक करने के लिए सबसे पहले जेईई एडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
चरण २. यहां आपको होमपेज पर यूजरआईडी और पासवर्ड डाल कर इंटर लॉग इन करना होगा।
चरण ३. अब आपको यहां Result लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण ४. अब आपके स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
...