JEE Advanced परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कार्तिकेय गुप्ता ने किया टॉप

Tuesday, Feb 25, 2025 | Last Update : 02:05 AM IST

JEE Advanced परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कार्तिकेय गुप्ता ने किया टॉप

जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस साल परीक्षा में कोटा के कार्तिकेय गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने ३७० में से कुल ३४६ अंक प्राप्त किए हैं।
Jun 14, 2019, 12:02 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने जेईई एडवांस परीक्षा (IIT-JEE Advanced Result 2019) के नतीजे जारी कर दिए हैं।  छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in या results.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) के काउंसिलिंग के आधार पर ही तय होगा कि किस छात्र को किस कोर्स और किस तकनीकी संस्थान (आईआईटी, एनआईटी आदि) में एडमिशन मिलेगा।

इस परीक्षा के लिए १.६५ लाख स्टूडे्ट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। यह परीक्षा २७ मई को ऑनलाइन मोड में देश के १५५ शहरों के परीक्षा केंद्रों पर सुबह ९ से १२ एवं दोपहर २ से ५ बजे तक आयोजित की गई थी।

जेईई एडवांस परीक्षा में पहला स्थान एलेन करियर इंस्टीट्यूट, कोटा के स्टूडेंट कार्तिकेय गुप्ता ने हासिल किया है।१७  साल के कार्तिकेय गुप्ता ने जेईई मेन २०१९ परीक्षा में १८वीं रैंक हासिल की है।

ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले jeeadv.ac.in या results.jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाएं।

- यहां आपको results.jeeadv.ac.in के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस आदि की जानकारी देनी होगी।

- कुछ ही देर में आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें। 

...

Featured Videos!