Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 04:30 PM IST
आईआईटी जेईई एडवांस्ड २०१९ क्वालिफाई करने के लिए अब अभ्यार्थी को ३५ फीसदी अंक लाने होंगे। आईआईटी रूडकी ने जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के ३५ फीसदी कटऑफ निर्धारित की है। आईआईटी रूडकी ने अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से जेईई एडवांस का कटऑफ जारी कर दिया है।
आईआईटी रुड़की की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ओवरऑल ३५ फीसदी अंक लाने होंगे जबकि विषयवार १० फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। इसी तरह ओबीसी और ईडब्ल्यूडी (गरीब सवर्ण कोटा) के अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कटऑफ ३१.५ फीसदी रखा गया है जबकि विषयवार उन्हें ९ फीसदी अंक लाना जरूरी होगा। एससी-एसटी और शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कटऑफ १७.५ फीसदी निर्धारित किया गया है। उन्हें विषयवार पांच फीसदी अंक लाने होंगे।
इस वर्ष जेईई एडवांस्ड का आयोजन २७ मई को देशभर में एकसाथ किया जा रहा है। परीक्षा फुल कम्प्यूटर बेस्ड होगी। परीक्षा के लिए २० मई से प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को उनके रिस्पांस व प्रश्नपत्र २९ मई से एक जून के बीच ईमेल से प्राप्त होंगे। जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल आंसर-की चार जून को घोषित की जाएगी। १४ जून को जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।
...