JDU विधायक ने दिया विवादित बयान- 'तेजप्रताप साधु बन गये हैं, एश्वर्या की शादी अब तेजस्वी से करा दो'

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:46 AM IST


JDU विधायक ने दिया विवादित बयान- 'तेजप्रताप साधु बन गये हैं, एश्वर्या की शादी अब तेजस्वी से करा दो'

तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी पहले ही कोर्ट में दायर कर चुके है। जिसे लेकर लालू प्रसाद यादव को उन्हीं के पार्टी के विधायक ददन यादव ने उनकी पुत्रवधू ऐश्वर्या की शादी तेजस्वी संग कराने की सलाह दे डाली है।
Mar 6, 2019, 2:09 pm ISTNationAazad Staff
Tej Pratap And  Aishwarya
  Tej Pratap And Aishwarya

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और इनकी पत्नी ऐश्वर्या का अलग होना अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया है। सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के विधायक ददन पहलवान ने लालू यादव को कुछ ऐसी सलाह दी है जिसके बाद से वे सुर्खियों में आ गए है। ददन मे बयान में कहा है कि लालू के परिवार ने एक यादव लड़की का भविष्य खराब कर दिया है।

ददन यादव ने परंपरा का हवाला देते हुए कहा कि ऐश्वर्या की इज्जत अब लालू प्रसाद के हाथ में है। तेजप्रताप अब साधु हो गए हैं। ऐसे में उन्हें (लालू प्रसाद) जल्द से जल्द बिहार की यादवी परंपरा के तहत ऐश्वर्या की शादी छोटे बेटे तेजस्वी यादव से करा देनी चाहिए। ददन यादव ने कहा कि यादव समाज की परंपरा रही है कि अगर बड़े भाई के साथ कुछ घटना घट जाती है या वह शादी के बाद साधु हो जाता है, तो उसकी पत्नी का विवाह उसके छोटे भाई से करा दी जाती है। इससे घर की इज्जत घर में ही रह जाती है।’

बता दें कि तेजप्रताप यादव की शादी पिछले साल १२  मई को ऐश्वर्या राय से हुई थी। तेजप्रताप ने शादी के कुछ ही दिनों के बाद नवंबर में ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए अदालत में अर्जी दे दी, जिस पर अभी सुनवाई चल रही है। तलाक की अर्जी देने के बाद तेजप्रताप अपने परिवार से अलग रह रहे हैं।
 

...

Featured Videos!