आर्मी-डे परेड की रिहर्सल के दौरान 3 जवान घायल हुए घायल

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:18 PM IST


आर्मी-डे परेड की रिहर्सल के दौरान 3 जवान घायल हुए घायल

ध्रुव हेलीकॉप्टर से रस्सी से उतरते वक़्त तीन जवान मामूली रूप से घायल हुए।
Jan 11, 2018, 12:06 pm ISTNationAazad Staff
Army
  Army

हर साल ही तरह इस साल भी भारतीय सेना 15 जनवरी  को आर्मी डे सेलीब्रेय करने वाली है। इस दिन को सफल बनाने के लिए  सेना के जवान हमेशा की तरह परेड की रिहर्सल दिल्ली में कर रहे थे जिसके दौरान एक हादसा हो गया। ध्रुव हेलीकॉप्टर से रस्सी से उतरते वक़्त तीन जवान घायल हो गए। आर्मी के अफ्सर ने बताया कि इस हमले में किसी भी जवान को गहरी चोट नहीं लगी है। इस हादसे को लेकर सेना का कहना है कि हादसा हेलीकॉप्टर के बूम में खराबी के कारण हुआ और हादसे की जांच की जा रही है।  गौरतलब है कि ये हादसा मंगलवार को दिल्ली में हुआ था।

वैसे जानकरों के मुताबिक, सेना में ट्रेनिंग के दौरान तो हादसे तो होते रहते होंगे लेकिन ऐसा वीडियो पहली बार आया हैं। बहरहाल ये वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।  वहीं इस मामले में सेना के मुताबिक, शायद समान में गड़बड़ी के वजह से ये हादसा हुआ है। पूरी जांच के बाद ही असली वजह का पता चलेगा।

...

Featured Videos!