Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:13 AM IST
दिल्ली : मोबाइल पर लगातार बात करने से रेडिएशन का खतरा बना रहता है इससे बचने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नायाब तरीका अपनाया है। शुक्रवार को जोवेड़ेकर जब संसद पहुचे तो उन्होंने अपने मोबाइल के साथ एक लैंडलाइन रिसीवर जोड़ रखा था। ये लैंडलाइन रिसीवर बैंगनी रंग का था। बता दें कि जावड़ेकर संसद के शीतकालीन संत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे और हैंडसेट के जरिए ही फोन पर बात कर रहे थे।
हालांकि जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उनका यह अनोखा अंदाज चर्चा का विषय बना रहा।
माना जा रहा है कि जिस तरीके से कान पर लगातार मोबाइल लगाने से रेडिएशन का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है उससे बचने के लिए वे इस तरीके के हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। डॉक्टर्स भी अक्सर सलाह देते हैं कि मोबाइल रेडिएशन के खतरे से बचने के लिए मोबाइल पर लंबी बातें नहीं करनी चाहिएं।
हालांकि जानकार यह भी बताते हैं कि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, क्योंकि अभी तक इससे संबंधित कोई अध्ययन सामने नहीं आया है। हालांकि सरकार मोबाइल रेडिएशन को स्वास्थ्य के लिए खतरा नहीं मानती।
...