Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 06:11 AM IST
अगर आपका खाता भी ‘जनधन’ में है तो ये खबर आपके लिए है। अगर आप पिछले कई महीनों से इस खाते का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आपका ये खाता बंद हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में 15 लाख से अधिक जनधन खातों को बंद किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि कई महीनों से इन खातों में लेनदेन नहीं हुआ है और इनकी बैंलेंस राशि भी जीरो है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सरकारी व निजी बैंकों को निर्देश दिया है कि जिन लोगों के जनधन खाते से कई महीनों से लेनदेन नहीं हो रहा है और बैंलेंस राशि भी जीरो है उन लोगों को 30 दिन का नोटिस भेजा जाए यदि खाताधारक खाता चालू रखना चाहता है, तो उसे नोटिस प्राप्त करने के 30 दिनों के अंदर खाता चालू करना होगा। यदि कोई खाताधारक फिर भी खाता नहीं चलाता तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 2014 में प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत की गई थी। इसमें वित्तीय समावेश के तहत लोगों का बैंक खाता जीरो बैलेंस पर खोला गया था। इन खातों में गरीबों के लिए सरकार की ओर से रकम आने की बात सुनकर तेजी से लोगों ने खाते खुलवाए। उन्हें पांच हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा, रुपे कार्ड के इस्तेमाल से एक लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा की सुविधा भी दिए जाने की बात कही गई थी। लोगों ने खाते खुलवा तो लिए लेकिन उसमें रकम नहीं डाली गई।
...