Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:45 PM IST
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। याहां जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है। ये मुठभेड़ पुलवामा जिले के पिंगलिना इलाके में चल रही है। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। सूत्रों की माने तो इस मुठभेड़ में अबतक चार जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायल जवानों को एनकाउंटर वाले इलाके से निकाल कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। आत्मघाती हमले के बाद से ही पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है
आपको बता दें कि १४ फरवरी की दोपहर पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हमला किया था, इस हमले में ४० जवान शहीद हो गए थे। इस आत्मघाती हमले के बाद से ही देश में गुस्सा है और आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग हो रही है। ये हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने किया था, जो अपनी गाड़ी में बम फिट कर साआरपीएफ के काफिले में घुस गया था।
भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान से होने वाले आयात को २०० फीसदी बढ़ा दिया गया है, ताकि उसके लिए भारत से व्यापार आसान ना हो सके। इसके अलावा पाकिस्तान को मिला मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी छीन लिया गया है।
...