Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:03 AM IST
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के हंदवाड़ा सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बीती रात से ही मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं एक और आतंकी के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है। मुठभेड़ अभी जारी है। इलाके को खाली करा के सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालात को देखते हुए हंदवाड़ा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
बीती ३ मार्च को भी हंदवाड़ा सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ७२ घंटे तक मुठभेड़ चली थी। मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया था। तो वहीं ५ जवान भी शहीद हो गए थे।
बता दें कि लगभग एक हफ्ते से रह-रहकर भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है। एक मार्च से लेकर तीन मार्च के बीच में सुरक्षा बलों ने ३ आतंकियों को मार गिराया है वहीं इस जवाबी हमले में भारतीय सुरक्षा बल के ५ जवान भी शहीद हो चुके है।
...