जम्‍मू-कश्‍मीर : पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:28 PM IST


जम्‍मू-कश्‍मीर : पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू

जम्‍मू-कश्‍मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है। किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इस लिए चुनाव मैदान में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर जवान तैनात किए गए है।
Nov 17, 2018, 10:50 am ISTNationAazad Staff
Election
  Election

जम्‍मू-कश्‍मीर में पहले चरण के तहत आज पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरु हो चुके है। इस चरण के  चुनाव में 536 सरपंच हलकों के लिए 427 उम्‍मीदवार और चार हजार 48 पंच वार्डों के लिए पांच हजार 951 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सुरक्षा के लिहाज से चुनावी मैदान वाले क्षेत्रों में पर्याप्‍त संख्‍या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा जिसके तुरंत बाद मतगणना का काम भी शुरू हो जाएगा। ये चुनाव गैर दलिए आधार पर होगा। पहले चरण के चुनाव में किश्‍तवाड़ जिले के पांच पंचायत ब्‍लाकों में जबकि डोडा और उधमपुर जिलों से चार-चार एवं कठुआ राजौरी और रामबण और पूंछ जिलों को दो-दो पंचायत ब्‍लाकों में मतदान करवाया जाएगा।

यह चुनाव गैर पार्टी आधार पर हो रहे हैं। गौरतलब है कि नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और माकपा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। इन पार्टियों ने पिछले महीने हुए नगर निकाय चुनाव का भी बहिष्कार किया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल नौ चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं। आखिरी चरण का मतदान 11 दिसंबर को होना है।

...

Featured Videos!