पुलमवा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:16 AM IST


पुलमवा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

पिछले 24 घंटों में ये दूसरा आतंकी हमला है। सोमवार को जम्मू के राजौरी सेक्टर के केरी एलओसी पर पाक फायरिंग में एक मेजर सहित तीन जवान शहीद हो गए थे।
Dec 26, 2017, 1:29 pm ISTNationAazad Staff
soldier
  soldier

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने देर रात एक बार फिर हमला बोला है। भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है जबकि दूसरे आतंकी की खोज जारी है। बहरहाल भारतीय सुरक्षाबल इस आतंकी हमले का मुहतोड़ जवाब देने में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में ये दूसरा आतंकी हमला है। सोमवार रात भारत ने पुंछ के रावलकोट सेक्टर में जवाबी फायरिंग में तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था।

सुरक्षाबलों को पुलवामा में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी जिसके बाद इलाके की छानबीन की गई और मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया। ये आतंकी हमला करने की फिराक में थे।

इस मामले में गृह मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि इस साल जम्मू कश्मीर में 10 दिसंबर तक ही 203 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। वहीं पिछले साल 2016  में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ों में 148 आतंकवादी ढेर हुए थे।  2015 में 108 आतंकवादी मारे गए थे। आपको बता दें कि पाक द्वारा किए गए हमले में भारतीय सेना के एक मेजर और तीन जवान शहीद हो गए थे।

...

Featured Videos!