Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 10:48 PM IST
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली, यहां तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इन्हें सीआरपीएफ, सेना और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में मार गिराया गया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में हथियार भी बरामद हुए हैं। इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। वहीं, हंदवाड़ा में भी सेना ने दो आतंकियों को घेर रखा है। मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की।
बता दें कि सुरक्षा बलों को शोपियां को केलर इलाके में आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने संयुक्त टीम का गठन कर इलाके में दबिश दी। चुनौती दिए जाने पर आतंकियों ने गोली चला दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि अभी उनकी पहचान सुनिश्चित नहीं हो पाई है कि वे किसी आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे।
...