Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 06:54 PM IST
जम्मू-कश्मीर में धारा ३७० हटाए जाने के बाद से कई जिलों में धारा १४४ लागू की गई। जबकि कश्मीर में कर्फ्यू लगा। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में जवान तैनात किए थे। हालांकि खबर आ रही है कि जम्मू के ५ जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से हटा दिया गया है। सभी शैक्षणिक संस्थान दोबारा खोल दिए गए है। जानकारी के मुताबिक अब हालात सामान्य हो रहे हैं और पांच अगस्त को निषेधाज्ञा लागू करने के बाद से अब तक क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इन जिलों में सभी बाजार और दुकानें खुली हैं एवं यातायात सामान्य है। हालांकि इन पांच जिलों में रात में पाबंदिया जारी रहेंगी।
वहीं कश्मीर के ९ जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गयी है। श्रीनगर में बनाए टेलीफॉन बूथों पर एक दिन में पांच हजार से अधिक कॉल किए गए। कश्मीर डिवीजन में टेलीफोन पर संपर्क के लिए ३०० से अधिक सार्वजनिक केन्द्र बनाएं गए है।
राज्य के अलग अलग हिस्सों की स्थिति के अनुसार प्रशासन कदम उठा रहा है। जहां एक तरफ कानून और व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर संभव कदम उठाये गये है, वही स्थानीय लोगों की जरूरतो का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
...