Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:56 PM IST
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में संदिग्ध विस्फोट होने की खबर सामने आई है। इस हदसे में कम से कम १० छात्र घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से घायल ८ छात्रों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के चलते घायल बच्चे और माता-पिता काफी घबराए हुए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट स्कूल में कोचिंग चल रही थी जिसमें नौवीं एवं दसवीं के छात्र पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हुआ। हालांकि यह विस्फोट कैसे हुआ फिलहाल इसके बारे में स्पष्ट जानकारी अभी तक सामने नई आ सकी है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और हादसे की जांच कर रहे हैं।
वहीं सेना की ओर से इस ब्लास्ट को एक रहस्यमय विस्फोट करार दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पुलवामा के रातनीपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हिलाल अहमद राथर को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था।
...