जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत, कई घायल

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:09 PM IST

जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में कई लोगो घायल बाताए जा रहे है।
Dec 8, 2018, 12:14 pm ISTNationAazad Staff
Bus  Accident
  Bus Accident

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिला में एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 11 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गई है। घायलों में चार से पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए जम्मू भेजा जा रहा है। इसके साथ ही कई घायलों को एयरलिफ्ट की मदद से इलाज के लिए जम्मू लाया जा रहा है।

फिलहाल, हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि ये माना जा रहा है कि मोड़ पर ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया और जिसके कारण बस गहरी खाई में समा गई।

जानकारी के मुताबिक बस लोरान से पुंछ जा रही थी।  एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी की हादसा मंडी तहसील के पलेरा इलाके में हुआ। पुलिस और प्रशासन की टीमें स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य में जुटी हैं।

...

Featured Videos!