Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:33 PM IST
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की ओर से आई एक कथित चिट्ठी ने हलचल मचा दी है। इस चिट्टी में देश के १० स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया हैं।
धमकी भरी इस चिट्ठी को रोहतक रेलवे स्टेशन पर एक अहमद नाम के अनजान शख्स ने भेजी है। चिट्ठी में दशहरे के मौके पर बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही हिंदुस्तान को तबाह करने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस इस बारे में जांच में जुटी है।
बता दें कि इस चिट्ठी में रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, बंगलुरू, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी, यूपी और हरियाणा के मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है। इस चिट्ठी के बाद से सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशनों पर सी.आर.पी.एफ के जवानों को तैनात किया गया है।
...