Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:23 AM IST
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकी पहले तीन आतंकीयों के मरे जाने की जानकारी दी गई थी। लेकिन बाद में पता चला कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में 3 और आतंकियों को भी मार गिराया. डीजीपी शेष पॉल वैद्य ने इस कामयाबी पर सुरक्षाबलों को बधाई दी।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद्य ने का कि सेना, राज्य पुलिस तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) ने तड़के उरी सेक्टर के दुलाजना में एक संयुक्त अभियान चलाया जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ से सीमा के अंदर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादी मारे गये।
वैद ने पहले ट्वीट करते हुए कहा था, ‘जैश-ए-मोहम्मद के तीन आत्मघाती आतंकवादी उरी सेक्टर के दुलांजा इलाके में घुसपैठ की कोशिश के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस/ सेना/ सीएपीएफ के एक साझा अभियान में मारे गए। चौथे आतंकवादी की तलाश जारी है।’ डीजीपी ने हालांकि बाद में चौथे आतंकवादी के भी मारे जाने की पुष्टि कर दी।
...