Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 06:45 PM IST
राजस्थान की राजधानी जयपुर इन दिनों सांप्रदायिक तनाव की आग में जल रहा है। सोमवार को जयपुर के गलता गेट पुलिस थाना क्षेत्र में एक समुदाय के कथित पथराव के बाद व्याप्त तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है। मंगलवार रात भी यहां जमकर पथराव हुआ। इस पथराव में करीब ३० वाहनों को तोड़ा गया। घटना के बाद पुलिस ने शहर के १५ थाना क्षेत्रों में धारा १४४ लागू कर दी गई है। बता दें कि यहां इंटरनेट सेवाएं सोमवार से ही बंद हैं।
मावूम हो की सोमवार को गलता गेट थाना क्षेत्र में अचानक सांप्रदायिक तनाव फैलने के बाद पथराव शुरू हो गया। दंगाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प में नौ पुलिसवालों सहित २४ लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने इस संबंध में ६० लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जबकि पांच लोगों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही पुलिस ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तीन लोगों को चिन्हित कर लिया है।
बता दें कि रविवार को अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों द्वारा गलता गेट इलाके में कांवड़ यात्रियों से दुव्यर्वहार की घटना सामने आई थी। इसको लेकर हिंदू समुदाय में नाराजगी थी। सोमवार रात दोनों समुदाय आमने सामने आ गए और दोनों के बीच झड़प होगी। हालांकि इस मामले में वास्तविक कारणों का अबी तक पता नहीं चल सका है।
इन क्षेत्रों में धारा १४४ लागू
मंगलवार को फैले तनाव के बाद १५ थाना क्षेत्रों में धारा १४४ लागू कर दी गई है। शहर के गलता गेट, रामगंज, सुभाष चौक, माणक चौक, ब्रह्मपुरी, कोतवाली, संजय सर्किल, नाहरगढ़, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, आदर्श नगर, मोती डूंगरी, लाल कोठी, ट्रांसपोर्ट नगर और जवाहर नगर में धारा १४४ लागू कर दी गई है।
...