Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:41 AM IST
34 साल के लंबे अंतराल के बाद 12वीं सदी में बने ओडिशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार एक बार फिर से खोला जाएगा। इस रत्न भंडार का मुआयना करने वाले सिर्फ 10 लोगों को ही मंदिर के तहखाने में जाने की इजाजत होगी।
बता दें कि रत्न भंडार में प्रवेश करने वाले ये 10 लोग सिर्फ लंगोटी पहन कर ही रत्न भंडार में प्रवेश करेंगे। रत्न भंडार गृह के अंदर जाने वालों को किसी भी प्रकार की सामग्री ले जाने की छूट नहीं होगी। हालाँकि ख़बरों के मुताबिक कहा गया है कि रत्न भंडार गृह देखने वालों को ऑक्सीजन का सिलिंडर और टार्च ले जाने की इजाजत होगी।
बता दें कि रत्न भंडार में देवी-देवताओं के बेशकीमती जेवर और आभूषण रखे जाते हैं। इस इसे पहले 1984 में खोला गया था जिसमें तब रत्न भंडार के 7 में से सिर्फ 3 चैंबरों को खोला जा सका था। बहरहाल ये कोई नहीं जानता है कि अन्य चैंबरों में क्या रखा हुआ है। इस दौरान दर्शनार्थियों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
...