Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 11:17 AM IST
भारत ने पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ मीडिया और अधिकारियों की बदसलूखी पर नाराजगी जताई है। कुलभूषण जादव की मां और पत्नी ने दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की उन्होने पाकिस्तान में हुए व्यवहार के बारे में बताया। उन्होने बताया कि दोनों देशों के बीच तय हुए बातों का पालन नही किया गया।
बता दें कि मुलाकात के दौरान वीके सिंह, एस जे शंकर भी इस दौरान मौजूद थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्त रविश कुमार ने कहा कि कुलभूषण जाधव को उनकी मात्र भाषा मराठी में भी बात करने की इजाजत नही दी गई।
जाधव की पत्नी और मां से इंटरकॉम के जरिए बातचीत के दौरान उनके सामने रखे फोन के रिसीवर पर भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने टेप लगा रखा था ताकि वे उसे उठाकर बात नहीं कर सकें। उनके बीच स्पीकर ऑन करके ही बात कराई गई। जाधव और शीशे के दूसरी ओर उनकी मां-पत्नी के बीच बात हुई।
बता दें कि तनाव के साथ कुलभूषण जाधव की परिवार से मुलाकात हुई थी। बहरहाल भारत ने उस पर कड़ा ऐतराज़ जताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि पूरा माहौल परिवार को डराने वाला था। उनके कपड़े तक बदलवाए गए। यहां तक कि जाधव की पत्नी के जूते तक वापस नहीं किए गए।
...