Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 12:20 AM IST
एक तरफ जहां देश में लोकसभा चुनाव २०१९ (Lok Sabha Election 2019) का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ आय दिन नेताओं के घर पर इनकम टैक्स विभाग छापेमारी में जुटा हुआ है। रविवार से शुरू इनटैक्स की कार्रवाई आज भी जारी है। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों के घरों पर आईटी विभाग विभाग की टीमें लगातार जांच पड़ताल कर रही है। अब तक टीम ने १६ करोड़ रुपये बरामद किए हैं।
भोपाल में अश्विन शर्मा और प्रतीक जोशी के ठिकानों पर आयकर विभाग लगातार कार्रवाई में जुड़ी हुई है। प्लेटिनम प्लाजा में शर्मा और जोशी के फ्लैट और दफ्तर को सीआरपीएफ ने अपनी सुरक्षा में ले रखा है। टीम की ओर से उनके घर में तलाशी की जा रही है। बता दें कि शनिवार को टीम ने ओएसडी के भोपाल स्थित घर में छापा मारा था। साथ ही अफसरों ने छापेमारी के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतीक जोशी के आवासीय परिसर से नकदी भी बरामद की गई है।
वहीं आयकर विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश, नई दिल्ली और गोवा में करीब ५० जगहों पर छापेमारी की और इसकी कार्रवाई आज भी जारी है। मध्य प्रदेश में करीब ३५ जगहों पर छापे मारी की गई है। इनमें सीएम कमलनाथ के कई करीबियों के घर और दफ्तर भी शामिल है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने इस छापे मारी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा - उनके घर पर भी आईटी विभाग की टीम छापा मार सकती है लेकिन उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और वह टीम का स्वागत करेंगे।
...