जीसैट- 6ए से इसरो का संपर्क टूटा, प्रोजक्ट प्रमुख ने जताई ठीक होने की उम्मीद

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 04:15 PM IST

जीसैट- 6ए से इसरो का संपर्क टूटा, प्रोजक्ट प्रमुख ने जताई ठीक होने की उम्मीद

जीसैट-6ए उपग्रह जीसैट6 का ही परिष्कृत रूप है।
Apr 2, 2018, 11:42 am ISTNationAazad Staff
Misail
  Misail

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) को बड़ा झटका लगा है। इसरो  ने कहा है कि 29 मार्च को प्रक्षेपित किए गए जीसैट-6 ए उपग्रह के साथ उनका संपर्क टूट गया है और उससे फिर से संपर्क जोड़ने की कोशिश की जा रही है।बता दे कि  240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने इस सैटेलाइट से फिर से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक जीसैट-6ए के बारे में आखिरी अपडेट 30 मार्च को सुबह 9.22 मिनट पर मिला था, जब इसने पहली कक्षा को पार किया।

अंतरिक्ष एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि उपग्रह को एक अप्रैल को तीसरी और अंतिम बार इंजन की मदद से अपने अंतिम लक्ष्य पर पहुंचना था और फिर कक्षा में चक्कर लगाना था, लेकिन उससे हमारा संपर्क टूट गया।

जानकारी के मुताबिक अंतरिक्ष यान जीएसएलवी-एफ08 के सफल प्रक्षेपण के साथ ही उपग्रह जीसैट-6ए उसकी कक्षा में स्थापित हो गया था। इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया था।2,140 किग्रा वजन के जीसैट - 6ए को ‘जीएसएलवी - एफ 08’ रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया था. रॉकेट के तीसरे चरण में एक क्रायोजोनिक इंजन लगा हुआ था. उपग्रह का लक्ष्य दूर दराज में स्थित जमीनी टर्मिनलों के जरिए मोबाइल संचार में मदद करना है।

...

Featured Videos!