इसरो ने की सबसे भारी सैटेलाइट तैयार, इसकी मदद से इंटरनेट सेवा होगी और बेहतर

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 09:23 AM IST

इसरो ने की सबसे भारी सैटेलाइट तैयार, इसकी मदद से इंटरनेट सेवा होगी और बेहतर

जीसैट-11 काफी बड़ा सैटेलाइट है, इसमें लगे सभी सौर पैनल 4 मीटर से भी बड़े हैं । यह 11 किलोवाट ऊर्जा का उत्पादन करेगा।
Jan 8, 2018, 1:07 pm ISTNationAazad Staff
satellite
  satellite

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जल्द ही देश का सबसे वजनी कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-11 लांच करेगा। इसका वजन 5.6 टन है। बहरहाल इस सैटेलाइट को भेजने की क्षमता वाले रॉकेट भारत के पास फिलहाल नहीं है। लिहाजा इसे दक्षिण अमेरिकी द्वीप फ्रेंच गुयाना से एरियन-5 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इसके सफल प्रक्षेपण से भारत में इन्टरनेट और टेलिकॉम सर्विस में काफी परिवर्तन आएगा, जिससे डिजिटल इंडिया अभियान को और मजबूती मिलेगी। इससे इंटरनेट स्पीड में और बढ़ जाएगी।

आपको बता दें कि इसरो के इंटरनेट बेस्ड सैटेलाइट सीरीज का एक हिस्सा है। जिसका मकसद इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए अंतरिक्ष में 18 महीने में तीन सैटेलाइट भेजे जाने हैं। पहला सैटेलाइट जीसैट-19 बीते साल जून में भेजा जा चुका है। जीसैट-11 को इस साल जनवरी में और जीसैट-20 को साल के आखिरी तक भेजने की योजना है।

आपको बता दें कि 10 जनवरी को इसरो एक साथ 6 देशों के 31 सैटेलाइट लॉन्च करेगा।

...

Featured Videos!