ISRO के कार्टोसैट-2 श्रृंखला सैटेलाइट ने भेजी पहली तस्वीर

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:39 AM IST


सैटेलाइट से पहले दिन  इंदौर के होलकर स्टेडियम की तस्वीर भेजी गई।

सैटेलाइट से पहले दिन  इंदौर के होलकर स्टेडियम की तस्वीर भेजी गई।
Jan 17, 2018, 9:23 am ISTNationAazad Staff
ISRO
  ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) के कार्टोसैट-2 श्रृंखला सैटेलाइट ने पहली फोटो जारी की है। ISRO के कार्टोसैट-2 श्रृंखला सैटेलाइट को 12 जनवरी को PSLV-C40 रोकेट से लॉन्च किया गया था, इसे अंतरिक्ष एजेंसी के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से लॉन्च किया गया था।

सैटेलाइट द्वारा जारी की गई फोटो में इंदौर के होलकर स्टेडियम की फोटो जारी की गई है। इस तस्वीर को बंगलूरू मुख्यालय में स्थित अंतरिक्ष एजेंसी की वेबसाइट पर जारी किया गया। 12 जनवरी को पीएसएलवी-सी40 रॉकेट से लांच किए जाने के बाद सैटेलाइट को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया था। कार्टोसेट-2 सीरीज मिशन को पृथ्वी अवलोकन के लिए लॉन्च किया गया है, जिसका वजन करीब 710 किलोग्राम है।


गौरतलब है कि शुक्रवार को इसरो ने छह देशों के सैटेलाइट को लॉन्च किया था, इन देशों के तीन माइक्रो सैटेलाइट और 25 नैनो सैटेलाइट को भी इसरो लॉन्च करेगा। जिन देशों के सैटेलाइट को भारत लॉन्च किया उसमे कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, कोरिया, ब्रिटेन, अमेरिका के भी सैटेलाइट भी शामिल हैं। इसमे भारत का एक माइक्रो और एक नैनो सैटेलाइट भी शामिल था। लॉन्च का यह पूरा कार्यक्रम तकरीबन दो घंटे 31 सेकेंड चला।

...

Featured Videos!