इसरो ने किया PSLV-C45 का सफल प्रक्षेपण

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:31 PM IST


इसरो ने किया PSLV-C45 का सफल प्रक्षेपण

इसरो ने श्रीहरिकोटा से EMISAT और २८ इंटरनैशनल सैटलाइट को ले जाने वाले PSLV-C45 का सोमवार को सफल प्रक्षेपण किया। EMISAT अत्याधुनिक निगरानी उपग्रह है।
Apr 1, 2019, 2:43 pm ISTNationAazad Staff
ISRO
  ISRO

भारत ने इंटेलीजेंस उपग्रह एमिसैट का सफल प्रक्षेपण कर लिया है।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को श्रीहरिकोटा से ९.२७ मिनट पर  भारतीय रॉकेट पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी) के जरिए एमिसैट को ऑरबिट में भेजा।

एमिसैट (EMISAT) का प्रक्षेपण रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के लिए किया जा रहा है। एमिसेट दुश्‍मन के रडार का पता लगाने में सक्षम है। इससे पहले PSLV-C44 ने सफलतापूर्वक माइक्रोसैट-आर और केलामसाट सैटेलाइट को सफलतापूर्वक उनकी कक्षाओं में स्थापित किया था।

पिछले हफ्ते ऐंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) के सफल परीक्षण के बाद इसरो का यह दूसरा ऑपरेशन है। एमिसैट उपग्रह भारत की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। यह डीआरडीओ के डिफेंस रिसर्च में मदद करेगा।

एमिसैट के साथ पीएसएलवी रॉकेट २८ अन्य उपग्रहों को भी अंतरिक्ष में ले गया। इसरो के अनुसार, रॉकेट पहले ४३६ किग्रा के एमिसैट को एक खास कक्ष में स्थापित किया। फिर २८ उपग्रहों को लेकर PSLV ने अन्य ऑर्बिट में प्रवेश कर लिया है।

...

Featured Videos!