Tuesday, Mar 11, 2025 | Last Update : 10:28 PM IST
सरकार लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने जा रही है। स्कूलों में प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विद्यालयों में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन की तैयारीयां जोरो शोरों से चल रही है। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस आयोजन के तहत जिला स्तर एवं सभी विकासखंड स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सरदार पटेल का जन्मदिन 31 अक्तूबर को है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने जिले के सभी 2086 प्राइमरी, उच्च प्राइमरी स्कूलों में उनका जन्म दिन मनाने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
...