भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सहूलियत के लिए अक्सर कुछ ना कुछ बदलाव करता ही रहता है। एक बार फिर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग से जुड़े कुछ नियमों में भी बदलाव किया गया है। अगर आप हाल फिलहाल में रेलवे की टिकट बुक करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है।
दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ट्रेन टिकट को ऑनलाइन बुक कराने से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव कर दिए है। तो आईए जानते है रलवे द्वारा बदले गए नियम -
- रेल यात्री अपना टिकट यात्रा से 120 दिन पहले तक बुक करा सकते हैं। सुबह आठ से दस के दौरान एक आईडी से दो टिकट बुक की जा सकती है।
- एक आईडी से 6 टिकट बुक किए जा सकते हैं। आधार वेरिफाइड यूजर्स हर महीने 12 टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।
- शेड्यूल टाइम से तीन घंटा देर होने की सूरत में अब यात्री रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।
- तत्काल टिकट बुक करने का समय समय सुबह 10 (एसी कोच) बजे है। वहीं स्लीपर क्लास के लिए यह समय सुबह 11 बजे तक का है। वहीं एक आईडी से सुबह 10 से 12 के बीच सिर्फ दो टिकट ही बुक किए जा सकते हैं।
- अधिकृत ट्रैवल एजेंट विंडो ओपन होते ही शुरुआती 30 मिनट में ऑनलाइन रिजर्वेशन नहीं करा सकते हैं।
...