Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:58 AM IST
आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आरोपी लालू यादव को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान लालू यादव को अंतिरम जमानत दे दी है। बता दें कि कर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लालू यादव की पेशी हुई थी। दस्तावेजों को परीक्षण किए जाने की मांग के बाद सुनवाई को कुछ समय के लिए टाल दिया गया। पिछली सुनवाई (छह अक्टूबर) के दौरान लालू यादव के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था।
बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में 6 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को एक एक लाख पर जमानत दी थी। बहरहाल इस मामले की अगली सुनावाई अब 19 जनवरी 2019 को होगी। सुनवाई के दौरान लालू, राबड़ीऔर तेजस्वी यादव की कोर्ट में पेशी होनी है।
बता दें कि लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के 2 होटलों की जिम्मेदारी दो कंपनियों को सौंपी थी। जिसके बदले में उन्होंने 3 एकड़ महंगी जमीन ली। इस मामले में आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने रेलमंत्री के आदेश पर अपने पदों का दुरूपयोग किया था। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
...