आईआरसीटीसी ने शुरु की यात्रियों के लिए ये सुविधा

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 01:21 AM IST

आईआरसीटीसी ने शुरु की यात्रियों के लिए ये सुविधा

इस सर्विस को रेलवे ने बिजनेस ट्रैवलर की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू किया है
Jun 9, 2018, 3:27 pm ISTNationAazad Staff
IRCTC
  IRCTC

आईआरसीटीसी ने रेल मे सफर करने वालों के लिए बहतरीन सुविधा की शुरुआत की  है। आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों का ख्याल रखते हुए ट्रेन में टैबलेट ऑपरेटेड ऑटोमेटिक फूड वेंडिंग मशीन इंस्टॉल की है। यह सुविधा फिलहाल अभी कोयंबटूर से बेंगलुरू जाने वाली उदय एक्सप्रेस में शुरु की गई है। उदय एक्सप्रेस एक डबल डेकर ट्रेन है जिसमें इस सुविधा की शुरुआत की गई है।

उदय एक्सप्रेस में लगाई गई ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन से क्विक-टू-ईट स्नैक्स जैसे बिस्कुट, चिप्स, कुरकुरे लेकर इनका लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस मशीन से आपको कैन वाला जूस, चाय-कॉफी और अन्य प्रकार की ड्रिंक्स भी मिल सकेंगी।ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन को तीन कोच के मिनी-पेंट्री-कम डायनिंग एरिया के बीच में लगाया गया है। बहरहाल इस मशीन से केवल कैश में ही सामान लिया जा सकता है.

इस मशीन में यात्री टैबलेट के जरिए भी अपना ऑर्डर कर सकते हैं।  इसके बाद आपको भुगतान करना होगा और आपको ऑर्डर की डिलीवरी हो जाएगी. आने वाले समय में उम्मीद की जा रही है कि ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन के जरिए कैशलैस ट्रांजेक्शन की भी सुविधा मिलेगी। रेलवे की ऐसी ही ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन को एसी 3 टायर वाली हमसफर एक्सप्रेस में भी शुरू करने की योजना है।

...

Featured Videos!