Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 07:58 PM IST
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने दस दिनों के टूर पैकेज की पेशकश की है। इसे ‘बेस्ट ऑफ एशिया’ नाम दिया गया है। इस टूर में यात्रियों को 9 रात और 10 दिन का पैकेज दिया गया है। इसमें मुंबई से बैंकॉक, कुआलालंपुर और सिंगापुर जैसे गंतव्य शामिल हैं। इस टूर के लिए एयर इंडिया और एयर एशिया की इकोनॉमी क्लास से यात्रा की जा सकती है।
इस ऑफर के तहत यात्रा 11 अगस्त, 2018 से शुरू होगी। पैकेज की शुरुआती कीमत 99,790 रुपये प्रति व्यक्ति (ट्रिपल ऑक्यूपेंसी सेगमेंट) रखी गई है जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) शामिल है।
डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी सेगमेंट के लिए टूर पैकेज का टैरिफ 99790 रुपये से शुरू है। वहीं, सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टैरिफ 1,20,090 रुपये है। बता दें कि इस पैकेज में वीजा फीस, सभी एयरपोर्ट ट्रांस्फर्स और एसी डिलक्स कोच में घूमने फिरने की जगह का भ्रमण शामिल हैं। आइआरसीटीसी 70 से कम आयु के यात्रियों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस भी दे रहा है।
हालांकि, इस पैकेज में सभी निजी खर्चे जैसे कि लॉन्ड्री, लिकर, ड्राइवर्स और वेटर्स को टिप आदि इस पैकेज में शामिल नहीं किए गए हैं।
...