Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 09:43 PM IST
मध्य ईरान में यात्री विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तकरिबन 66 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि ऐसमैन एयरलाइंस का दो इंजन वाला विमान एटीआर 72, खराब मौसम की वजह से सेमिरोम कस्बे के पास देना पर्वत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह विमान तेहरान से यासूर शहर जा रहा था कि अजानक दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान राजधानी तेहरान से करीब 500 किलोमीटर दूर और यासूज से करीब 23 किलोमीटर दूर जागरोस पहाड़ी श्रृंखला के देना पर्वत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
भारी कोहरे और बारिश के कारण बचाव कार्य में लगे हेलीकॉप्टर घटना स्थल पर उतर नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि विमान में दो सुरक्षाकर्मी, दो फ्लाइट अटेंडेंट, पायलट, को-पायलट और 60 यात्री सवार थे।
...