Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 04:02 AM IST
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देशभर में बड़ी संख्या में योगशाला शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में योग कार्यक्रम में करीब 55 हजार लोगों के साथ बैठकर योगासन किया तो वहीं राजस्थान के कोटा में बाबा रामदेव के साथ 2 लाख से अधिक लोगों के साथ मिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
यहां एक व्यक्ति ने 1 घंटे 3 मिनट तक शीर्षासन किया, पिछला रिकॉर्ड 1 घंटे का था। रामदेव, बालकृष्ण औऱ वसुंधरा राजे के सामने संदीप नाम के युवक ने 10 हजार बार सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। गौरतलब है कि मैसूर में पिछले साल एक जगह 56 हजार 500 लोगों ने योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इस मौके पर लंदन से आई गिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम मौजूद रही।
बाबा राम देव के कोटा शिविर में योग करने के लिए छात्र, आर्मी, पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में गांव के लोगों भी शामिल हुए। बता दें कि बाबा राम देव पिछले चार दिनों से कोटा में लोगों को अभ्यास करा रहे थे। वहीं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने 18,000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख के ठंडे रेगिस्तान में सूर्य नमस्कार किया।
...