Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 02:42 PM IST
दिल्ली के प्रगति मैदान में 21 एवं 22 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अगरबत्ती एवं परफ्यूम एक्स्पो-2018 का आयोजन किया जा रहा है। ये पहला मौका है जब दिल्ली में पहली बार इस प्रकार का आयोजन देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। इस एक्सपो का आयोजन हॉल नंबर 8, 9, 10 में किया गया है। देश-विदेश से अगरबत्ती एवं परफ्यूम व्यवसाय से जुड़ी कंपनियां अपने उत्पादों का यहां प्रदर्शन कर रही है।
इस आयोजन के दौरान अगरबत्ती एवं धूप निर्माता, मशीनरी बनाने वाली कंपनियां, कच्चे माल के काम से जुड़ी कंपनियां, परफ्यूम एवं केमिकल निर्माता, प्रिंटिंग व पैकेजिंग व्यवसाय से जुड़ी कंपनियां भी भाग ले रही हैं। इतने बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा ये कार्यक्रम विक्रेता और ग्राहकों को आपस में मिलने का भी एक मौका दे रहा है। इतना ही नहीं यह एक्सपो सभी बड़ी और छोटी कंपनियों के लिए नए व्यावसायिक अवसर प्रदान करेगा।
...