Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:22 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त की गईं वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा को आज भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा पद की शपथ दिलाएंगे। इंदु मल्होत्रा देश की पहली ऐसी महिला वकील हैं जो बार (वकालत) से सीधे देश की शीर्ष अदालत में न्यायाधीश नियुक्त की गई हैं।
61 इंदु मल्होत्रा का नाम उन दो लोगों में शामिल था जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने शीर्ष अदालत में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी। सरकार ने मल्होत्रा के नाम पर मंजूरी दी जबकि दूसरे नाम- उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के. एम.जोसेफ- को फिर से विचार के लिए कोलेजियम के पास भेज दिया।
कोर्ट के कामकाज की सूची में इस बात का जिक्र है कि शुक्रवार को मल्होत्रा को पद की शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले, दिन में विधि मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, ‘‘ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति को इंदु मल्होत्रा को भारत के उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है तथा उनकी नियुक्ति उनके पद ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। ’’
...