Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:14 PM IST
साल 2018 स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरों की सूची में इंदौर को शीर्ष स्थान हासिल किया है। इंदौर पिछले साल के 'स्वच्छ सर्वेक्षण' में भी देश का सबसे साफ-सुथरा शहर चुना गया था। वहीं झारखंड को बेस्ट परफार्मिंग राज्य का पहला पुरस्कार हासिल हुआ है।
रांची को बेस्ट स्टेट कैपिटल इन सिटीजन फीडबैक में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। गिरिडीह को बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक का पुरस्कार मिला। भोपाल इस साल स्वच्छता के स्थान पर दूसरे स्थान पर रहा। वहीं छत्तीसगढ़ को सफाई के मामले में तीसरा स्थान हासिल हुआ।
भारत सरकार ने चार जनवरी से 10 मार्च तक शहर-शहर टीम भेजकर स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता जांची थी। इस बार सर्वेक्षण में देशभर के करीब 4,200 शहरों को शामिल किया गया था। जिसमें 40 करोड़ शहरी नागरिक शामिल किए गए थे। सभी से शहर की स्वच्छता का फीडबैक लिया गया था। स्वच्छता एप से लेकर सिनेमा और स्कूल कालेजों में प्रचार प्रसार किया गया था। जिस पर नगर निगम खजाने से लाखों रुपये खर्च किए गए।
बुधवार को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने सर्वे के परिणाम घोषित किए। पिछले साल सर्वे में उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद 434 शहरों में 351वें नंबर पर था। इस बार वह टॉप-50 शहरों में शामिल होने के साथ ही 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में देश की नंबर-1 फास्टेस्ट मूवर बिग सिटी अवार्ड के लिए चुना गया है।
...