विदेश मंत्री ने महिला उद्यमियों को प्राथमिकता देने पर दिया बल -सुषमा स्वराज

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:23 PM IST

विदेश मंत्री ने महिला उद्यमियों को प्राथमिकता देने पर दिया बल -सुषमा स्वराज

भारत-अमेरिका के संबंध को मिलेगी नई ऊंचाईयां
Nov 29, 2017, 3:12 pm ISTNationAazad Staff
Sushma Swaraj
  Sushma Swaraj

वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन-2017 का शुभआरंभ मंगलवार को हैदराबाद में किया गया। इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत और अमेरिका के वर्तमान नेतृत्व में दोनों देशों के रिश्ते नई ऊंचाई को छूएंगे और वैश्विक शांति एवं समृद्धि में योगदान को भी बढ़ावा देंगे। इसके साथ ही उन्होने महिला उद्यमियों को प्राथमिकता देने पर भी बल देने की बात कही। महिला उद्यमियों को लेकर सुषमा ने कहा कि इनकी जरुरत भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी इसकी जरूरत है।

इस सम्मेलन में सीतारमण भी मौजूद थे उन्होने कहा कि वह चार दिसंबर को चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में रक्षा उत्पादन और खरीद में महिला उद्यमियों की भागेदारी बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स भारत और भारत से बाहर रक्षा उद्योग में बड़ा योगदान दे रहे हैं।

इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इवांका ट्रंप से भी मुलाकात की। गौरतलब है कि यह वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन का आठवां संस्करण है। हालांकि इसका आयोजन किसी एशियाई देश में पहली बार हो रहा है। सम्मेलन महिला उद्यमिता पर केंद्रित है। इसमें भाग लेने वाले 1,500 वैश्विक उद्यमियों में से आधे से अधिक महिलाएं हैं।

...

Featured Videos!