प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे लंबे सड़क-रेल पुल का करेंगे उद्घाटन

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:04 PM IST


प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे लंबे सड़क-रेल पुल का करेंगे उद्घाटन

पुल पर तीन लेन की सड़क और उसके नीचे दोहरी रेल लाइन होगी।
May 10, 2018, 2:51 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल देशवासियों को सबसे लंबे डबल डेकर रेल व सड़क पुल का तोहफा देने वाले हैं। लगभग 5 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण अंतिम चरणों में है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो-तीन महीनों में यह बनकर तैयार हो जाएगा।

इस पुल को बनाने में  6,000 हजार करोड़ रुपये की लागत लाई है।  भारत के इस सबसे लंबे डबल डेकर बोगीबिल पुल की लंबाई 4.94 किलोमीटर है। यह पुल असम के डिब्रूगढ़ को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से जोड़ेगा। इस पुल के माध्यम से असम और अरुणाचल प्रदेश की दूरी 400 किलोमीटर कम हो जाएगी।

इस पुल के बन जाने से अरुणाचल प्रदेश से गुवाहाटी जाने की दूरी भी 400 किलोमीटर कम हो जाएगी इस पुल से यह यात्रा 100 किलोमीटर से कम रह जाएगी। बता दें कि इस पुल के लिए 1996 में ही मंजूरी मिल गई थी लेकिन निर्माण कार्य 2002 में बीजेपी नीत पहली एनडीए सरकार ने शुरू किया था। कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने 2007 में इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर दिया था।

...

Featured Videos!