Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 04:12 AM IST
अगर आप विदेश यात्रा की सोच रहे है तो इसके लिए आपको वीजा बनवाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। कुछ देशों ने अपने नियम कानून में कुछ फेरबदल किया है। जिससे अपको वीजा के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल यूनाइटेड अरब अमीरात समेत कई देशों ने भारतीयों के लिए अपने वीजा नियमों में बड़ी ढील दी है।
इजरायल: इसी साल मई महीने में इजरायल ने भारतीय टूरिस्टों के लिए वीजा फी में कटौती की है। पहले जहां आपको 1700 रुपये चुकाने पड़ते थे। अब वीजा के लए इसकी रकम को कम कर दिया गाया है। अब आपकों इसके लिए सिर्फ 1100 रुपये देने होंगे। बता दें कि ये संशोधित फीस बी2 वीजा के लिए है।
जापान: जापान ने भी एक जनवरी से उन भारतीयों के लिए वीजा नियम आसान कर दिए हैं, जो लघु अवधि के लिए मल्टीपल एंट्री चाहते हैं। इसका फायदा न सिर्फ कारोबारियों को मिलेगा, बल्कि स्टूडेंट्स समेत उन अन्य लोगों को भी हासिल होगा, जो कुछ ही दिनों के लिए यहां जाना चाहते हैं।
ओमान: ओमान ने भी वीजा नियमों को लेकर कुछ बदलाव किए है ओमान उन भारतीयों को 'वीजा ऑन अराइवल' दे रहा है, जिनके पास यूएस, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जापान और स्केनगेन कंट्रीज का रेजिडेंस परमिट है। बता दें कि स्केनगेन कंट्रीज में 26 यूरोपीय देश शामिल हैं।
आपको बताते चले की ऐसे भी कुछ देश है जहां घुमने जाने के लिए भारतीयों को वीजा देने की जरुरत नहीं पड़ती है। जैस मॉरिशस, होंगकोंग, मकाउ, नेपाल, भूटान, इन देशों में कुछ दिनों के लिए आप बिना वीजा के घूम सकते है।
...