Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:58 AM IST
भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक नए ऐप व वेबसाइट की शुरुआत करने जा रही है। इस ऐप की सहायता से ततकाल टिकट करना और भी आसांन हो जाएगा इसके साथ ही यात्रियों को समय भी कम लगेगा। इस ऐप में कई नए फीचर्स होंगे जिससे लॉगिन करना और कई विकल्प ढूंढना आसान हो जाएगा। बुकिंग के समय होने वाली टाइम-आउट की समस्या से भी इस ऐप के जरिए छुटकारा मिलेगा।
इस नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए रेलवे का लक्ष्य अन्य ट्रैवल वेबसाइट व ऐप के मुकाबले ज्यादा बिजनेस करना है। इस नए फीचर्स के जरिए कन्फर्म टिकट की उपलब्ध होने वाली तारीख भी बताई जाएगी। इसके साथ ही ततकाल के दुरुपयोग से बचा जा सके।
इस नए ऐप के जरिए रेलवे यात्रियों को ट्रेन के आने और जाने का समय एसएमएस भी भेजा करेगी। इसके अलावा इस ऐप से यात्रा के दौरान यात्रियों को समय सारिणी का मैसेज भी भेजा जाता रहेगा। जिससे यात्रियों को ये पता चलेगा कि वो अगले स्टेशन पर कितनी देर में पहुंचने वाले है। नए फीचर्स को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) की मदद से शामिल किया जाएगा ताकि यात्रियों को सैटलाइट के इस्तेमाल से ट्रेन की सही लोकेशन बताई जा सके।
...