रेल मंत्री पियूष गोयल ने रविवार के दिन मेगा ब्लॉक लेकर निर्माण कार्य करने को कहा है।

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 08:10 PM IST

पूर्वोत्तर रेलवे के इन ट्रेनों में खत्‍म होगी वेटिंग लिस्‍ट

रेल मंत्री पियूष गोयल ने रविवार के दिन मेगा ब्लॉक लेकर निर्माण कार्य करने को कहा है।
Jun 27, 2018, 10:16 am ISTNationAazad Staff
Train
  Train

गर्मी की छुट्टियां हो या फिर त्यौहार का समय। ट्रेन मे वेटिंग लिस्‍ट खत्‍म होने का नाम ही नहीं लेती। सरकार ने यात्रियों की इस मुसीबत को कम करने के लिए राहत की खबर दी है।

रेलवे ने दक्षिण भारत सहित उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आवागमन करने वाली आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्‍त कोच लगाने की घोषणा की है। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा। जिसका सीधा लाभ यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को मिलेगा।

22 एवं 24 जून को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा. वहीं कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर की तरफ जाने वाली 15003 चौरी चौरा एक्सप्रेस में 23 एवं 25 जून को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगाया जाएगा।

15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस में 25 जून को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा। वहीं 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस में 26 जून को शालीमार से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा। एसे ही कई और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल के आदेश पर अमल शुरू हो गया है। रेलवे पुल, रेल ओवर ब्रिज (आरओबी), सब-वे का निर्माण, रेल पटरी बदलने व अन्य बड़े काम रविवार को किए जाएंगे।

...

Featured Videos!