Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:18 AM IST
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एक नई शुरुआत की है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि रेलवे खुद की कंमाडो फोर्स तैयार कर रही है। १२०० कमांडोस को रेलवे सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है। वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग वाले ये कमांडो २४ घंटे ट्रेन की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे।ये कमांडो नक्सल और आतंकवादी हमले के अलावा किसी भी आपात स्थिति में रेल यात्रियों और रेल संपत्ति की रक्षा के लिए मुस्तैद रहेगे।
इस खास फ़ोर्स को कोरसय / (CORAS) कमांडो फॉर रेलवे सिक्योरिटी का नाम दिया गया है जिसका मतलब है कमांडोज़ फ़ॉर रेलवे सिक्योरिटी। कोरसय में शामिल जवानों को एन.एस.जी और बी.एस.एफ जैसे आधुनिक सुरक्षा बलों ने ट्रेनिंग दी है। कोरसय / CORAS में शामिल कमांडो को इस तरह से तैयार किया गया है कि रेलवे स्टेशनों पर यदि किसी तरह की आतंकी घटना होती है तो ये तुरंत हालात को काबू कर सकें। इन्हें करीबी लड़ाई के लिए काफी कठिन ट्रेनिंग दी गई है।
ये कमांडो खासतौर पर कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्य समेत दूसरे नक्सल प्रभावित इलाकों में भेजे जाएंगे। इस दौरान रेल मंत्री ने ये भी कहा ही टिकट की कलाबाज़री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। गोयल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में आर.पी.एफ ने १ हजार के करीब दलालों को रंगे हाथों पकड़ा है और आने वाले दिनों में ये धरपकड़ और भी तेज होगी। अगर कोई अधिकारी इसमे शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
...