रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में किए कई बदलाव, एक दिन में दो से अधिक टिकट नहीं कर सकेंगे बुक

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 07:36 AM IST

रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में किए कई बदलाव, एक दिन में दो से अधिक टिकट नहीं कर सकेंगे बुक

दलालो पर अब कसी जाएगी नकेल
Apr 7, 2018, 10:53 am ISTNationAazad Staff
IRCTC
  IRCTC

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बार फिर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में कई बदलाव किए है।इस बदलाव के तहत अब से कोई भी रेल यात्री तत्काल श्रेणी में एक आइडी से लॅागिन करने पर केवल एक ही टिकट बुक करा सकेंगे। अगर कोई यांत्री दूसरी टिकट को बुकिंग करना चाहता है तो उन्हें एक बार फिर से अपनी आइडी से लॅागिन करना होगा।

बता दें कि इस नए बदलाव के तहत अब रेल यात्री एक दिन में केवल दो ही टिकट बुक कर सकेंगे और एक महीने में छह टिकट से ज्यादा की बुकिंग नहीं कर पाएंगे। सामान्यत: रेल यात्री तत्काल बुकिंग तब करते है जब उन्हे तत्काल कही जाने की जरुरत हो। रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग को लेकर किए गए ये नए बदलाव

    1.     तत्काल श्रेणी में एक आइडी से लॉगिन करने पर सिर्फ एक ही टिकट की बुकिंग होगी।
    2.     दूसरे टिकट के लिए फिर से लॉगिन करना होगा।
    3.     एक लॉगिन से एक दिन में दो से अधिक टिकट अब नहीं कर सकेंगे बुक।
    4.     एक महीने में छह टिकट से अधिक की बुकिंग नहीं होगी।
    5.     ऑनलाइन आरक्षण पर्ची भरने के लिए प्रति यात्री 25 सेकंड का समय तय किया गया है।
    6.     भुगतान के लिए अधिकतम 10 सेकंड का समय निर्धारित किया गया है।
    7.    आधार लिंक आइडी से महीने में 12 टिकट तक बुक करने की छूट होगी। लेकिन इसमें कम से कम एक यात्री का आधार वेरीफाइड होना आवश्यक होगा।
    8.    सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कोई भी यात्री अथवा एजेंट द्वारा कंप्यूटर में क्विक बुक फंक्शन सिस्टम का उपयोग नहीं कर सकते।

...

Featured Videos!