Indian Railway : rrb group c exam postponed 17 august in kerala

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:09 AM IST

केरल में ‘आरआरबी ग्रुप सी’ की परीक्षा हुई स्थगित, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान

भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण स्थगित की गई परिक्षा।
Aug 17, 2018, 2:44 pm ISTNationAazad Staff
Railway
  Railway

केरल में 17 अप्रैल को होने वाली रेलवे की ‘आरआरबी ग्रुप सी’ की परिक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परिक्षा स्थगित करने की वजह केरल में भारी बारिश और बाढ़ को बताया गया है। जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है।

और ये भी पढ़े : केरल में बाढ़ ने मचाई तबाही

बहरहाल बोर्ड ने रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए अभी नई तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि बोर्ड ने जानकारी दी है कि परीक्षा कि नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी, इसके लिए परीक्षार्थी वेबसाइट rrbthiruvananthapuram.gov.in पर देखते रहें। बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों के लिए सीबीटी परीक्षा 4 दिन ओयोजित करा चुका है, आज 5वां दिन था। गौरतलब है कि आरआरबी ग्रुप सी में असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती की परीक्षा आज होनी थी।

...

Featured Videos!