रेलवे के टाईम टेबल में होगा बड़ा फेर बदल

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 01:12 AM IST


रेलवे के टाईम टेबल में होगा बड़ा फेर बदल

कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ने के साथ साथ 48 पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन में भी बदलने की योजना।
Oct 31, 2017, 10:24 am ISTNationAazad Staff
Train Indian Railways
  Train Indian Railways

रेलवे के टाइम टेबल में बदलाव होने जा रहा है। रेलवे का नया टाईम टेबल एक नवंबर से लागू कर दिया जाएगा। ऐसा करने के पीछे रेल मंत्रालय की मंशा है कि ट्रेनें लेट न हो और यात्रियों को सहीं समय पर पहुंचाया जा सके। ट्रेनों के टाईम टेबल के बदलान के साथ साथ कुछ ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जा रही है।

बता दें कि 1 नवंबर से ही लंबी दूरी वाली 700 ट्रेनों की यात्रा अवधि कम होने जा रही है। 48 पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन में बदलने की भी योजना है। वहीं कुछ ट्रेनों की एवरेज स्पीड बढ़ाकर 55 किलोमीटर प्रतिघंटा या उससे ज्यादा की जाएगी.

वैसे रेलवे का टाईम टेबल अक्टूबर महीने में लागू किया जाता है। बहरहाल इस  बार रेलवे ने तय किया था कि नए सिरे से टाइम टेबल तैयार करेगा।

...

Featured Videos!