Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:58 AM IST
भारतीय रेलवे एक बार फिर से नए नियम को लागू करने की तैयारी में है। नए नियम के तहत रेलवे ट्रेन टिकट और स्टेशनों की दशा सुधारने के लिए एजेंडा तैयार किया है। नए नियम के मुताबिक अब आप बिना टिकट के रेलवे स्टेशनों के भीतर एंट्री नहीं कर सकेंगे। रेलवे ने इस तरह का कदम स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लिया है। इतना ही नहीं रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एंट्री और एग्जिट पर भी नए नियम लागू करेंगी। ये नियम एयरपोर्ट जैसा एंट्री और एग्जिट की तरह होगी। इस दिशा में काम करने के लिए रेलवे ने १०० दिन का एजेंडा तैयार किया है।
नए नियम के तहत ये स्टेशन होंगे शामिल
कौन-कौन से स्टेशन होंगे शामिल रेलवे ने अपने १०० दिन के एजेंडे में स्टेशनों के कायाकल्प की दिशा में काम करने की तैयारी कर ली है, जिसमें सूरत, रायपुर, दिल्ली कैंट और रांची जैसे स्टेशन शामिल किए गए हैं। इसकी शुरुआत हबीबगंज और गांधीनगर रेलवे स्टेशनों से होगी। इसके बाद दिल्ली और मुम्बई के स्टेशनों पर भी ये व्यवस्था लागू की जाएगी।
नए नियम के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं -
रेलवे स्टेशन पर इंट्री-एग्जिट के लिए एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था होगी।
सभी ए और ए१ कैटोगरी के स्टेशनों पर ऑटोमेटिक गेट की व्यवस्था।
बिना टिकट के रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश वर्जित होगा।
रेलवे सभी स्टेशनों पर wifi सर्विस की सुविधा होगी।
ए१ कैटगरी के रेलवे स्टेशनों को मॉर्डनाइज किया जाएगा।
...