रेलवे में सफर के दौरान अब अधिक सामान पर नहीं देना पड़ेगा जुर्माना

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:25 AM IST


रेलवे में सफर के दौरान अब अधिक सामान पर नहीं देना पड़ेगा जुर्माना

रलवे ने पहले तय मात्रा से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगाने की बात कही थी।
Jun 9, 2018, 3:43 pm ISTNationAazad Staff
Indian Railways
  Indian Railways

रेलवे में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब यात्रियों को रेलवे में ज्यादा सामान ले जाने पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा। रेलवे ने फिलहाल यात्रियों से जुर्माना वसूलने की अपनी इस योजना को टाल दिया है। रेलवे द्वारा इस योजना को लागू करने के पिछे का मकसद आम यात्रियों को जागरूक करने का था जिसमें सफर के दौरान अधिक सामान ले जाने पर दूसरे यात्रियों को परेशानी होती है।

गौरतलब है कि रेलवे तय मात्रा से ज्यादा सामान ले जाने के अपने तीन दशक पुराने नियम को लागू करने की तैयारी में था। इसके लिए बकायदा रेलवे ने ज्यादा सामान की जांच के लिए एक जून से छह दिवसीय अभियान भी शुरू किया था।

इस नियम को लेकर सोशल मीडिया पर रेलवे को आम यात्रियों की तीखी प्रतिक्रिया देखने के बाद रेलवे ने इसे फिलहाल लागू न करने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश बाजपेयी के मुताबिक अभियान के जरिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना था कि ज्यादा सामान लेकर चलने से दूसरे यात्रियों को असुविधा होती है।

...

Featured Videos!