Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:25 PM IST
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बदलाव किया है। जिसके तहत १९ स्टेशनों पर तत्काल समेत अनारक्षित टिकट सेवा प्रणाली के समय में संशोधन किया गया है। १९ स्टेशनों पर अब ११ बजे से नहीं बल्कि ११.३० बजे से टिकट दिए जाएंगे। इस नए नियम को ७ मई से लागू कर दिया गया है। बता दें कि यात्रियों को दलालों से बचाने के लिए रेलवे ने इस तरह की पहल की है।
छोटे स्टेशन सुरक्षा स्टाफ की गैरमौजूदगी में दलालों का अड्डा बनते जा रहे हैं। सुरक्षा सिपाहियों की कमी के चलते यात्री कतारें न लगाकर पहले टिकट पाने के लिए आपस में आए दिन भिड़ जाते हैं। जिसका फायदा दलाल भी उठाते है। इसी के मद्दे नजर रेलवे ने टिकट बुकिंग में बदलाव किया है। १९ स्टेशनों पर तत्काल बुकिंग आधा घंटे की देरी यानी सुबह ११.३० बजे से खुलेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि तीन मई को एनआर लखनऊ मंडल कार्यालय से सभी स्टेशनों के लिए नोटिस जारी किया गया था।
इन स्टेशनों पर समय में बदलाव
कानपुर ब्रिज, कुंडा हरनामगंज, फूलपुर, लंभुआ, मुसाफिरखाना, जौनपुर सिटी, सेवापुरी, बादशाहपुर, शिवपुर, मरियाहु, खेता सराय, जलालगंज, आचार्य नारायण देव नगर, जाफराबाद, मालिपुर, गोसाईगंज, अंतु, बाबतपुर और श्रीकृष्णानगर स्टेशन शामिल हैं।
...