Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 09:00 AM IST
जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले का वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर जैश ए मोहम्मद के कई आतंकी को मार गिराया है इस हमल में जैस के कई टॉप कमांडर भी मारे गए हैं, इसकी पुष्टि भारत सरकार ने खुद की है। मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा की गई प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी गई है।
विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने बताया कि विदेश सचिव ने बताया कि बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकाने पर किए गए हमले में बहुत बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, आतंकियों को सिखाने वाले और ऊंचे औहदे वाले कमांडर मारे गए हैं, उन्होंने बताया जिस कैंप पर हमला किया गया है उसे मौलाना युसुफ अजहर उर्फ उस्ताद घौरी चलाता था जो जैश के मुखिया मसूद अजहर का साला है। विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि खूफिया जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में कई आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था।
विदेश सचिव विजय खोखले ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी है कि यह हमला जैश की कैंप को निशाना बनाते हुए किया गया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें स्थानीय नागरिकों को किसी तरह का नुकसान न हो यह भी ध्यान रखा गया है।
...