Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 12:24 AM IST
राजस्थान के बीकानेर शहर से १२ किलोमीटर दूर शोभासर में भारतीय वायुसेना का मिग-२१ लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। गिरिमत रही इस इस हादसे में पायलट बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है कि ये विमान रिहायशी इलाके से दूर खेत में गिरा जिसके कारण जान मान की कोई हानि नहीं हुई।
इस विमान ने नल एयरबेस से उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिग से पहले ही हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बीकानेर के पास नल एयरबेस से उड़ान भरी ही थी कि तभी विमान एक पक्षी से टकराया जिसके चलते यह दुर्घटना घटी यह विमान एक अपने नियमित मिशन पर था। हादसे की सूचना मिलते ही एयरफोर्स की टीम घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है।पुलिस की टीम ने हादसे वाली जगह की घेराबंदी कर दी है। बहरहाल इस मामले की जांच कोर्ट द्वारा की जाएगी।
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में भी वायुसेना का मिग २१ बाइसन क्रैश हो गया था, क्रैश होने से पहले मिग ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-१६ को मार गिराया था। इस विमान को विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे जो बाद में पाक अधिकृत कश्मीर पहुंच गए थे, हालांकि बढ़ते राजनीतिक दवाब के कारण पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल रिहाई करनी पड़ी थी।
...