Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 11:48 AM IST
भारतीय वायुसेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 5 इंडियन एयरफोर्स के क्रू मेंबर थे वहीं दो सेना के जवान शामिल थे। ये हादसा तवांग इलाके में सुबह तकरीबन 06:30 बजे हुआ।
बताया जा रहा है हेलिकॉप्टर आर्मी के लिए एयर मेंटेनेंस का सामान लेकर जा रहा था। हालांकि, अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। संभाना जताई जा रही है कि ये हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। बहरहाल भारतीय वायुसेना ने हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं।
...